ग्रेटर नोएडा

कुलीपुरा गांव में समस्याओं का अंबार, करप्शन फ्री इंडिया के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले कुलीपुरा गांव में मुख्य रास्तों पर जलभराव, स्ट्रीट लाइट आदि समस्याओं से जूझ रहा है। जलभराव की समस्या के कारण स्कूली बच्चों एवं गांव के बुजुर्गों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जल भराव की समस्या के समाधान करने हेतु करप्शन फ्री इंडिया संगठन के जिला उपाध्यक्ष कुलबीर भाटी के नेतृत्व में ओएसडी गिरीश चंद्र झा को ज्ञापन दिया।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि कुलीपुरा गांव में पिछले 4 महीने से गांव के मुख्य रास्ते एवं दलित बस्ती के समीप जल भराव के कारण गांव के लोगों का जीवन नारकीय हो चुका है। गांव में स्कूली बच्चों एवं बड़े बुजुर्गों को जल भराव के रास्ते से गुजरना भारी पड़ता है कई बार कीचड़ युक्त रास्ते में बच्चें एवं बुजुर्ग फिसल कर गिर जाते हैं। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि स्ट्रीट लाइटें भी बंद है। डिस्काउंट गांव में अंधेरा पसरा रहता है। उन्होंने बताया कि जल भराव के कारण गंदगी एवं मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है वही संक्रामक रोग फैलने का भी खतरा बना हुआ है।

इस दौरान- कुलबीर भाटी, रोहित कुलीपुरा, जगदीश वाल्मीकि ,कपिल भाटी ,जतन जाटव, राजू वाल्मीकि, दया जाटव ,सोनू वाल्मीकि, लीलूराम, सुरेश कुमार आदि लोग मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!