
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में रोवर रेंजर के तीन दिवसीय विशेष शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन समारोह का शुभारंभ इतिहास विभाग प्रभारी डॉ रामजी द्विवेदी ने ध्वजारोहण करके किया।
तीन दिन चले शिविर में स्वयंसेवकों को स्काउट संबंधित विभिन्न गतिविधियां बताईं गईं। अंतिम दिन झंडे का बांधना, चढ़ाना और उतारना सिखाया गया।स्टृेचर,हैंडशीट, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, तंबू निर्माण आपातकालीन बचाव र रहन सहन गैजेट बनाना आदि सिखाया गया।रोवर लीडर डा मनीष मिश्रा ने आगंतुक अतिथियों को स्कार्फ पहना कर स्वागत किया।
पवन कुमार राठी तथा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राजेन्द्र कुमार ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। तरूण कुमार दाहिया मुनीश कुमार अनुराग यादव उमा भारती शीतल आर्य अंजू विनीता शिवानी आदि मौजूद रहे। रोवर रेंजर प्रोफेसर निशा चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल