सीएचसी लखावटी के लैब टेक्नीशियन पुष्पेन्द्र माहुर का दुखद निधन
कांवड़ लाने के दौरान रास्ते में हुए थे बीमार, उपचार के दौरान हुई सोमवार को मौत
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी पर लैब टेक्नीशियन पुष्पेन्द्र माहुर का सोमवार को आनंद हास्पिटल मेरठ में उपचार के दौरान दुखद निधन हो गया। उनकी उम्र लगभग 40 वर्ष थी। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बहलीमपुरा जनपद बुलंदशहर में देर शाम गमगीन माहौल में कर दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी और जिला अस्पताल का स्टाफ बड़ी संख्या में अंतिम संस्कार में शामिल हुआ।
लगभग पंद्रह साल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी पर संविदा पर तैनात चले आ रहे माहुर 29 जुलाई को भोले नाथ की कांवड़ लेने गए थे। वापस लौटते समय उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें बिजनौर के उपकार हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें आनंद हास्पिटल मेरठ रैफर कर दिया गया था। सोमवार को उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड दिया। परिजनों ने उनका शव गांव में लाकर उनका अंतिम संस्कार किया इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, जिला अस्पताल बुलंदशहर के स्वास्थ्य कर्मचारी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी का तमाम स्टाफ मौजूद रहा।
मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी पर शोक सभा में स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने दिवंगत साथी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख प्रार्थना की।
अस्पताल अधीक्षक डॉ हरेंद्र सिंह,डा तहसीन रज़ा, डॉ अशोक कुमार सिंह,जावेद खान, अंजलि सहित तमाम आशा आशा संगिनी तथा स्टाफ मौजूद रहा,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल