बुलन्दशहर

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म लौटे काम पर

अधिशासी अधिकारी, सभासदों के साथ वार्ता के पश्चात बनी सहमति, लगातार साढ़े चार दिन चली सफाई कर्मचारियों की अभूतपूर्व हड़ताल

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) आखिर सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो ही गई और सोमवार दोपहर बाद सभी हड़ताली कर्मचारी अपने अपने काम पर लौट गए इसी के साथ भीषण गर्मी में गंदगी कूड़े करकट के बीच महामारी फैलने की आशंका से ग्रस्त तमाम कस्बा वासियों ने राहत की सांस ली। सफाई कर्मचारियों की लगातार साढ़े चार दिन चली अभूतपूर्व हड़ताल के चलते समस्त कस्बे का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो कर रह गया था।

अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर,सभासद इकलाख कुरैशी उर्फ़ सूका, कविश अग्रवाल, सभासद पति शहाजुद्दीन मेवाती उर्फ भूरा,शकील अहमद, वकील अहमद आदि ने सोमवार को पवसरा रोड़ स्थित कल्याण मंडप में सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधियों को बुला कर वार्ता शुरू की। सफाई कर्मचारियों की ओर से विक्की की असामायिक मौत की निष्पक्ष जांच करने, दोषियों पर कठोर कार्रवाई कराने, हड़ताल की अवधि का वेतन ना काटे जाने, सफाई नायक बदले जाने, धार्मिक पर्वों पर निर्धारित समय अवधि तक ही ड्यूटी पर तैनात किए जाने, बाहरी ड्यूटी के लिए लिखित आदेश दिए जाने, नगर पंचायत कार्यालय पर सफाई कर्मचारियों के लिए बैठने तथा शीतल पेय जल सुविधा उपलब्ध कराने की मांगें रखी गई। सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने तथा न्याय संगत मांगों पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। जिस पर सफाई कर्मचारी हड़ताल समाप्त करने पर राजी हो गए और तत्काल प्रभाव से काम पर लौटने का निर्णय लिया गया।

सफाई कर्मचारियों की ओर से छाया साउंड वाले,जयकरन, सुभाष कुलदीप, जयचंद ,दीपक, नरेश वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता संपन्न होने के पश्चात तमाम सफाई कर्मचारी हड़ताल समाप्त कर अपने काम पर जुट गए हैं। और कस्बे में साफ सफाई का काम सुचारू रूप से शुरू हो गया,

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!