सरस्वती शिशु मंदिर, नोएडा में विज्ञान प्रदर्शनी सफलतापूर्वक हुई आयोजित

नोएडा:विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध सरस्वती शिशु मंदिर, नोएडा में आज 2 दिसंबर 2025 ,दिन मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी सफलतापूर्वक आयोजित की गई ।कार्यक्रम का शुभारंभ आए अतिथियों ने सर जगदीश चंद्र बसु के फोटो पर पुष्पार्चन कर किया ।

कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का परिचय विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य तिरमल जी ने कराया। प्रदर्शनी में कक्षा नर्सरी से पंचम तक के 385 भैया/ बहनों ने 285 मॉडल, उपकरण, 25 प्रयोग तथा नवाचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के माध्यम से भैया/ बहनों में वैज्ञानिक सोच और रचनात्मक क्षमता को विकसित किया। विद्यालय परिवार में अभिभावकों एवं आगंतुकों के सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

कार्यक्रम में प्रदीप भारद्वाज (मंत्री,शिशु शिक्षा समिति) श्री मान मयंक शर्मा, श्री मति रेनू जी , अभिभावाक बंधु एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती स्टेला गुप्ता जी ने किया।






