एसडीओ, ईओ, ने जुलूस मार्ग का किया निरीक्षण
मोहर्रम जुलूस के मद्देनजर बरती जा रही सतर्कता, जर्जर तारों की कराई मरम्मत
शिकारपुर : नगर में मोहर्रम पर्व के मद्देनजर निकलने वाले विभिन्न जुलूस को देखते हुए विद्युत विभाग के अधिशासी अधिकारी रामआशीष यादव, नगर पालिका ईओ नीतू सिंह, ने भी मार्ग का निरीक्षण किया उन्होंनें कर्मचारियों के साथ जुलूस मार्ग को परखा निरीक्षण के दौरान जहां-जहां जर्जर व लटकते विद्युत तार तथा जर्जर विद्युत पोल मिले उसे ठीक और बदलने का निर्देश दिया मोहर्रम के दौरान आए दिन निकलता है जुलूस और जुलूस में काफी भीड़ रहती है मोहर्रम पर्व के मद्देनजर प्रतिदिन निकलने वाले जुलूस मार्ग का विघुत विभाग के एसडीओ, नगर पालिका ईओ, ने विभागीय कर्मचारियों के साथ निरीक्षण किया वे सबसे पहले 12 खम्भा पहुंचे, उसके बाद पैदल ही कई मौहल्लों में पहुंचे वहां पर तार व पोल का निरीक्षण किया एक दो मौहल्लों में जर्जर विद्युत पोल मिले जिन्हें जल्द से जल्द बदलवाने के लिए निर्देशित किया वहीं एसडीओ, ने विभागीय कर्मचारियों को लटकते विद्युत तारों को टाइट करने के साथ ही जर्जर तारों को बदलने का निर्देश दिया नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह, ने जुलूस मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुलिया, जाल, आदि की जल्द से जल्द मरम्मत कराने व जुलूस मार्ग पर पूर्ण रूप से साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था कराने के लिए सम्बन्धित कर्मचारियों को आदेशित किया गया ।
रिपोर्ट संजय गोयल सह संपादक( ग्लोबल न्यूज 24×7)