राज बब्बर अच्छे अभिनेता और अच्छे नेता ही नहीं बहुत अच्छे इंसान भी हैं-राखी शर्मा
बुलंदशहर आजहरियाणा की मशहूर मॉडल एवं कांग्रेस नेत्री श्रीमती राखी शर्मा उर्फ रेचल शर्मा ने आज पूर्व सांसद एवं गुड़गांव से लोकसभा चुनाव लड़े मशहूर फिल्म अभिनेता राज बब्बर जी से उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात की मुलाकात के दौरान रेचल शर्मा की राज बब्बर जी से बहुत विस्तार से राजनीतिक चर्चा हुई और उन्होंने चर्चा के दौरान कांग्रेस से गुड़गांव से विधायक का चुनाव लड़ने की इच्छा राज बब्बर जी के सामने रखी राज बब्बर जी ने रेचल शर्मा से कहा ठीक है आप दावेदारी करिए और पार्टी के लिए मेहनत से काम करिए मुझसे जो भी मदद होगी मैं मदद करूंगा रे चल शर्मा ने कहा की राज बब्बर जी जितनी बड़ी हस्ती हैं उनके अंदर घमंड नाम की चीज दूर-दूर तक नहीं है अगर रात में ऊपर जैसे अच्छे इंसान राजनीति में रहेंगे तभी राजनीति साफ़-सुथरी होगी रेचल शर्मा ने बताया की राज बब्बर जी ने बहुत प्यार और सम्मान दिया और मुझे महसूस हुआ जैसे मैं किसी अपने परिवार के अपने किसी अभिभावक से मिल रही हू क्योंकि उनके व्यवहार में इतनी मधुरता उनके आचरण में इतनी सादगी है जो उनको महान इंसान बनाती है राजनीति के प्रति मेरी धारणा ही बदल गई लोग कहते थे की राजनीति में बहुत गंदे लोग हैं मगर राज बब्बर जी से मिलने के बाद तो ऐसा लगा राजनीति में बहुत अच्छे लोग हैं राज बब्बर जी से मिलने के बाद मेरा मनोबल इतना बढा है कि जैसे मैंने राज बब्बर जी के चुनाव में रात दिन काम किया वैसे ही कांग्रेस पार्टी के लिए रात दिन काम करूंगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में जिस तरीके से हुड्डा जी गरीबों के लिए तत्पर रहते हैं हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी और हुड्डा जी हरियाणा के मुख्यमंत्री बनेंगे मैं विधायक बानो या ना बनो अगर कांग्रेस की सेवा दिल से कार्यकर्ता के रूप में भी करती रहूंगी अगर कांग्रेस ने मुझे गुड़गांव से टिकट दिया तो मुझे जनता पर विश्वास है की निश्चित ही वह मुझे विधायक चुनकर हरियाणा विधानसभा में भेजने का काम करेगी और मैं उनके प्यार का अपनी सेवा के द्वारा सूद समेत चुकाने का काम करूगी रेचल शर्मा ने कहा की राज बब्बर जी को जनता ने बड़ा प्यार दिया यह गुड़गांव की जनता का दुर्भाग्य रहा कि वह एमपी नहीं बन सके मगर मैंने महसूस किया की राज बब्बर जी के दिल में भूकंप आगे जनता के लिए पूरा दर्द है और राज बब्बर जी हारने के बावजूद भी गुड़गांव की जनता के लिए समर्पित रहेंगे मैं राज बब्बर जी के व्यवहार प्यार और सम्मान से आज से उन्हें अपना राजनीतिक गुरु मान लिया है।
रिपोर्टर संजय गोयल सह संपादक( ग्लोबल न्यूज 24×7)