सेक्टर डेल्टा टू आर डब्लू ए चुनाव की घोषणा 17 नवंबर को नामांकन 24 नवंबर को मतदान
ग्रेटर नोएडा: आज आर डब्लू ए डेल्टा टू चुनाव कमेटी की मीटिंग अध्यक्ष उमेश भाटी देवटा की अध्यक्षता में संपन्न हुई मीटिंग में निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई
1 उपाध्यक्ष व सहसचिव पर चुनाव कर लिया जाए या नहीं इस पर चर्चा हुई जो तय हुआ सर्वसमिति से निर्णय लिया गया की चुनाव होना चाहिए अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष,उपाध्यक्ष व सह सचिव सहित कुल पाच पदों पर चुनाव होगा
2 सर्वसम्मति से चुनाव तारीख कार्यक्रम घोषित
१ – पुरानी मतदाता सूची प्रकाशन 11/11/2024 २ – नई वोट बनवाने की तिथि – 11/11/2024 से 14/11/2024 तक
३ – वोट वेरीफिकेशन – 14/11/2024 से 16/11/2024 तक
४ – चुनाव नॉमिनेशन – 17/11/2024 – समय -12pm to 3pm
५ – नाम वापसी – 18/11/2024 – समय – 10am to 12pm
६ – उम्मीदवारो की घोषणा की तिथि: 18-11-2024
७ – .मतदान की तिथि : 24-11-2024 समय 9:00AMसे 4:00 PM तक
८ – .मतगणना की तिथि : 24-11-2024 समय: 4:30 PM के बाद
९ .विजयी प्रत्याशियों की घोषणा : 24-11-2024
यह सभी फैसले सर्व समिति से चुनाव कमेटी द्वारा लिए गए
चुनाव कमेटी अध्यक्ष /अधिकारी
(उमेश भाटी एडवोकेट)
नोट- विजयी प्रत्याशियों की घोषणा चुनाव कमेटी द्वारा की जाएगी
इस मौके पर अध्यक्ष उमेश भाटी राज सिंह मावी रविंद्र बोडाकी, एडवोकेट अनिल भाटी, महेंद्र उपाध्याय, रविंदर भाटी रिंकु भाटी आदि कमेटी के सदस्य मौजूद रहे