सैक्टर पी -4 मैं ख़राब पड़ी जिम का हुआ सौंदर्यीकरण

ग्रेटर नोएडा:आज ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी -4 में पिछले काफ़ी समय से ख़राब पड़ी जिम का सौंदर्यीकरण किया गया इस संबंध में सैक्टर निवासी एवं किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी गिरिश कुमार झा ने पिछले दिनों सेक्टर का दौरा किया था उसी संबंध में पिछले काफ़ी समय से ख़राब पडी जिम को भी उनके संज्ञान में लाया गया था उन्होंने तुरंत निचले अधिकारियों को आदेश जारी कर जिम का सौंदर्यीकरण करने के लिए कहा था,
आज ठेकेदार पवन सिह ने अपनी टीम के साथ सेक्टर में जिम के ख़राब पड़े सामान को हटाकर नया जिम का सामान लगाया गया एवं सौंदर्यीकरण किया गया नई जिम से सेक्टर वासियों में ख़ुशी की लहर है इस संबंध मे सेक्टर वासियों ने प्राधिकरण के अधिकारियों एवं ठेकेदार का आभार प्रकट किया,