जी डी गोयंका में हुआ ग्रैंड पेरेंट्स डे का आयोजन

ग्रेटर नोएडा: स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल में प्री प्राइमरी के छात्रों ने ग्रैंड पेरेंट्स डे अपने दादा दादी, नाना नानी के साथ को बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया।
दादा दादी, नाना नानी परिवार की जड़ के रूप में जाने जाते हैं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. उपासना सिंह जी रही आपके जीवन का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों के लिए सम्मान, आजीविका और बेहतर जीवन स्तर सुनिश्चित करना रहा है। (ह्यूमन टच फ़ाउंडेशन और ऑल इंडिया विमेंस कॉन्फ्रेंस, ग्रेटर नोएडा शाखा की संस्थापक अध्यक्ष के रूप में, डॉ. सिंह ने महिलाओं के स्वरोज़गार के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए हैं l
अध्यापिकाओं द्वारा कई खेलों एवं वैश्विक मेले का आयोजन किया गया था l छात्रों की रंगारंग प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। जिसमे ग्रैंड पेरेंट्स ने अपने पोते पोतियों के साथ बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। सभी ग्रैंड पेरेंट्स ने अपनी प्रस्तुति दी अपने जीवन के अनुभव साँझा किए। मुख्य अतिथि ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की साथ ही छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 रेणु सहगल जी ने सभी ग्रैंड पेरेंट्स का अभिनन्दन करते हुए शुभकामनाएँ दी और कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद किया,