साहित्य जगत

अक्षत गेस्ट हाउस त्योंथर के मीडिया संगोष्ठी कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी का सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्मदिन 

सांसद जनार्दन मिश्र ने के. बी .सिंह पी .टी .आई. एवं जे . बी . सिंह शिक्षक को किया सम्मानित

प्रयाग:रीवा जिले के तहसील मुख्यालय त्योंथर के समीप स्थित अक्षत मैरिज गार्डेन पचामा में 30 नवंबर 2024 को पत्रकारों द्वारा भारत के लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका विषय पर आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनार्दन मिश्र सांसद रीवा, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक त्योंथर श्यामलाल द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर रघुराज प्रताप सिंह (उपाध्यक्ष विद्या भारती), विशिष्ट अतिथि ब्रम्ह नारायण शर्मा ( पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन त्योंथर) मुख्य वक्ता:_ ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार राम लखन गुप्त की उपस्थिति में सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी के जन्मोत्सव पर पंडित रामआज्ञा तिवारी अंजोरा द्वारा प्रस्तुत सुंदर गीत सुनकर सभागार में उपस्थित साहित्यकारो /पत्रकारों एवं शुभचिंतकों में नव ऊर्जा का संचार हुआ। लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका पर चर्चा करते हुए वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किए जिसमें धर्मेंद्र पांडेय सिरमौर द्वारा उत्कृष्ट उद्बोधन एवं संजय पाण्डेय गढ़ , चंद्र किरण शर्मा मटियारी, सूर्यकांत शुक्ला नारीवारी, अशोक गुप्त कटरा, राजेश्वरी प्रसाद अतरैला, शिवरतन कटरा, मोनिंद्र सोनी आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अभिव्यक्त की स्वतंत्रता एवं निर्भीक व पारदर्शी पत्रकारिता पर बल देते हुए पत्रकारों की सुरक्षा, आवश्यकता एवं समाज में उनके लेखन, प्रस्तुतीकरण व समायोजन के लिए सचेत होकर कार्य करने की अपेक्षा की। विशिष्ट अतिथियों में सर्वप्रथम बार एसोसिएशन त्योंथर के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्म नारायण शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए न्यायिक कार्य में सुचिता और पारदर्शिता बनाए रखते हुए अधिवक्ताओं की समस्याओं पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर रघुराज प्रताप सिंह ने मीडिया की भूमिका पर विस्तृत चर्चा करते हुए शैक्षणिक संस्थानों में नियमित अध्ययन हेतु विद्यार्थियों की रुचि जागृत करने एवं पत्रकारों से समसामयिक घटनाओं, क्षेत्रीय आवश्यकताओं के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के भाव से उत्कृष्ट पत्रकारिता के प्रति अपनी राय दी। वरिष्ठ पत्रकार राम लखन गुप्त ने अपनी वॉक पटुता से पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को इंगित करते हुए प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के कुछ असामाजिक तत्वों से सचेत रहने के लिए आगाह किया क्योंकि वे सामाजिक समरसता एवं वास्तविक स्थिति से परे मीडिया को भी बदनाम करने की कोशिश करते हैं।मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी ने अपने जन्मदिन पर सभागार में उपस्थित समस्त सुभचिंतकों को

को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मीडिया के वास्तविक प्रतिबिंब पर प्रकाश डाला और पत्रकारिता की मूल अभिव्यक्ति, सिद्धांत व वर्तमान परिदृश्य में उसकी प्रासंगिकता को सुदृढ़ बनाने एवं पारदर्शिता

कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन मिश्र ने भारत के लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका को अन्य देशों की तुलना में और अधिक प्रभावी व जिम्मेदारी से कार्य करने की मंशा और आवश्यकता को इंगित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष

पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने समसामयिक घटनाओं के साथ-साथ जन कल्याणकारी सोच, सामाजिक सद्भाव एवं भविष्य में आने वाले चुनौतियां के प्रति आगाह एवं समाधान हेतु पत्रकारों की भूमिका का विस्तृत उल्लेख करते हुए मीडिया कर्मियों की समस्याओं का जिक्र किया। कार्यक्रम में अतिथियों को अंग वस्त्र एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया सांसद रीवा द्वारा अध्यापन कार्य में 44 वर्ष की सेवा दे चुके सरदार पटेल हायर सेकेंडरी स्कूल पटहट के सम्मानित शिक्षक के .बी .सिंह सेवानिवृत पी .टी.आई . एवं लगभग 32 वर्ष तक सेवा दे चुके जे .बी. सिंह शिक्षक को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करने वालों में राम लखन गुप्त पत्रकार चाकघाट, प्रदीप सिंह पत्रकार पटहट- शंकरगढ़, सुभाष चौरसिया डभौरा, शास्त्री प्रसाद मिश्र त्योंथर, मनोज शुक्ला जवा ,चंद्र किरण मिश्र मटियारी आदि रहे। कार्यक्रम में दिनेश द्विवेदी पत्रकार, कमलेश शुक्ला पत्रकार, सुधा कांत मिश्र बेलाला, सरस, शंकर तपो ज्योति मिश्र, वीरेंद्र मिश्र अमाव, विजय कश्यप पचामा, रियाजुद्दीन खान एडवोकेट, कमलाकर तिवारी, धर्मराज सिंह, डॉक्टर एस .पी. सिंह आदि लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही ।कार्यक्रम में स्वल्पाहार की व्यवस्था से लोगों ने भरपूरआनंद लिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मनोज शुक्ला पत्रकार जवा ने किया। प्रदीप सिंह पत्रकार पटहट- शंकरगढ़ ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों के सहयोग के लिए सहृदय आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!