शम्मी मलिक बने राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में जिला अध्यक्ष

ग्रेटर नोएडा: आज सोमवार में दादरी नई आबादी में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी का अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का सदस्यता अभियान कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्य अतिथि श्री त्रिलोक चंद त्यागी राष्ट्रीय महासचिव (संगठन), दिलनवाज खान (पूर्व विधायक) प्रदेश अध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) रहे, केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की संतुति पर दिलनवाज खान ने दादरी से वरिष्ठ नेता शम्मी मलिक को गौतमबुद्ध नगर में राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी, इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा कि हमारी पार्टी भाईचारा वाद पार्टी है सभी जाति में धर्म का सम्मान करने वाली पार्टी है, 2 अक्टूबर गांधी जयंती से एकता यात्रा शुरुआत होकर वल्लभ भाई जयंती 31 अक्टूबर 2025 तक सभी जिलों में पदयात्रा की जाएगी जिससे पूरे देश में एकता का संदेश दिया जाएगा, आज आई लव यू मोहम्मद साहब देश में प्रकरण चल रहा है हम सभी देवी देवता एवं पैगंबरों की प्रार्थना करते हैं कुछ लोग अपनी पार्टी के नेताओं को आई लव यू कह रहे हैं, देवी देवता एवं पैगंबरों की लोग बराबरी नहीं कर सकते हैं हम, उनकी बराबरी कोई इंसान नहीं कर सकता है, सभी देवी देवताओं का सम्मान हो सभी पैगंबरों का दिल से सम्मान किया जाए, दिखावा न किया जाए, हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सब मिलकर नया भारत बनाएंगे, जब देश मजबूत होगा तो हम सब लोग मजबूत होंगे, भाईचारे और सामाजिक सौहार्द के इसी नारे के साथ हम अपनी पार्टी को आगे बढ़ाएंगे, इस मौके पर दिलनवाज खान ने कहा कि हमारे नेता जयंत चौधरी (केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार) सबको साथ लेकर चलने वाले नेता हैं, किसानों, मजदूरों, अल्पसंख्यकों आदि सभी देशवासियों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को कराने का काम कर रहे हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह कही कि राष्ट्रीय लोकदल हमेशा से किसानों एवं कमेरों के विकास के लिए समर्पित रही है,
इस दौरान मारूफ अली, जनार्दन भाटी राष्ट्रीय लोकदल जिला अध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर, विनय प्रधान, दिलप्रीत सिंह, श्रीमती प्रियंका अत्रि मेरठ मंडल प्रभारी, सदस्यता अभियान, श्रीमती रूबी जादौन जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, आजाद मलिक युवा राष्ट्रीय लोकदल जिला अध्यक्ष, श्रीमती रिजवाना मेवाती नगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रालोद, निशांत भाटी, फखरुद्दीन कोटिया शहर अध्यक्ष रालोद, जसवीर भाटी, धर्मेंद्र शर्मा, फजलु सिद्दीकी (सदर सिद्दीकी समाज), हाजी यामीन मलिक, फखरुद्दीन मलिक, इमामुद्दीन मलिक, इस्लामुद्दीन सिद्दीकी, हसमुद्दीन सिद्दीकी, उस्मान सिद्दीकी, राशीद मेवाती, नूरशेर मेवाती, हाजी मोहम्मद अली फारुकी, शाहरुख अब्बासी, यूनुस मलिक, इमामुद्दीन मेवाती, इमामुद्दीन सैफी वरिष्ठ नेता, इरफान सिद्दीकी, गुड्डू मलिक, साजिद सिद्दीकी, मोशिन सिद्दीकी आदि सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।