बुलन्दशहर
एस पी सिटी शंकर प्रसाद एवं ए एस पी रिजुल कुमार ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा
पी ए सी जवानों के साथ कस्बे में किया पैदल मार्च

औरंगाबाद( बुलंदशहर) पुलिस उच्चाधिकारियों ने पी ए सी जवानों और थाना पुलिस बल के साथ कस्बे में गश्त करते हुए आम आदमी को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
एस पी सिटी शंकर प्रसाद एवं ए एस पी रिजुल कुमार ने बुधवार को कस्बे में पैदल मार्च करते हुए आम आदमी को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उनके साथ थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुनेंद्र कुमार कस्बा चौकी प्रभारी नीटू मलिक हैड कांस्टेबल सतेंद्र कुमार सिंह गौरव कुमार आदि के साथ थाना पुलिस बल और पी ए सी जवानों ने कस्बे में गश्त की। उच्चाधिकारियों ने लोगों से त्यौहारों पर शांति और सद्भाव बनाये रखने का आग्रह किया और कहा कि असामाजिक तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।