गलगोटिया कॉलेज में सम्पन्न हुआ राज्यस्तरीय डॉ. अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट 2025–26

ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (GCET) में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के अंतर्गत राज्यस्तरीय डॉ. अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट 2025-26 का भव्य आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस खेल महोत्सव में उत्तर प्रदेश के आठ जोन से एक हजार से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया और आठ प्रमुख खेल प्रतियोगिताओं में अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित डॉ. सुनील दबास रहे। विभिन्न श्रेणियों में गाजियाबाद जोन ने ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया तथा सभी जोनों के चयनकर्ता और अधिकारी प्रतियोगिता की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. जे.पी. पांडेय ने गलगोटिया प्रबंधन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पहली बार यह राज्यस्तरीय स्पोर्ट्स फेस्ट लखनऊ के बाहर आयोजित हुआ, और GCET ने इसे शानदार ढंग से संपन्न कराया।
गलगोटिया एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने सभी अतिथियों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गलगोटिया संस्थान शिक्षा, खेल और नवाचार के समन्वय के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर वित्त अधिकारी श्री केशव सिंह, डॉ. ओ.पी. सिंह (डीन, स्टूडेंट वेलफेयर) सहित अनेक गणमान्य अतिथि एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों के उत्साह और कॉलेज की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं की सराहना की।





