प्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ग्रेटर नौएडा की सीएम मार्केट व सैक्टर वीटा-1 में दुकानदारों से जी० एस० टी० रिफॉर्म के सम्बन्ध में किया सीधा संवाद

ग्रेटर नोएडा:आज भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी जी ने ग्रेटर नौएडा की सीएम मार्केट (कान्हा रेस्टोरेंट के पास) सैक्टर वीटा-1 में दुकानदारों से जी० एस० टी० रिफॉर्म के सम्बन्ध में सीधा संवाद किया। उनके साथ में माननीय साँसद डा० महेश शर्मा जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने आज जीएसटी बचत उत्सव के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा स्थित रामपुर जागीर मार्केट में मा. प्रदेशाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह जी के साथ पहुंचकर व्यापारी एवं ग्राहकों से मुलाकात कर उनसे जीएसटी रिर्फाम्स पर चर्चा की एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान पश्चिमी क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र सिसोदिया जी, मा. दादरी विधायक तेजपाल नागर जी, गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा जी, ग्रेटर नौएडा मण्डल के अध्यक्ष अर्पित तिवारी जी एवं अन्य पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता गण विशेष रूप से उपस्थित रहे।
भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी जी ने दुकानदार भाइयों से जीएसटी सुधारों पर सीधा संवाद किया।
उन्होंने बताया कि नए नेकस्ट जनरेशन जीएसटी से व्यापारियों को निम्न लाभ मिलेंगे:कर दरों का सरलीकरण एवं कमी,दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर राहत,रिटर्न प्रक्रिया सरल और पारदर्शी,उपभोक्ताओं को सीधा लाभ और व्यापार में वृद्धि।
दुकानदार भाइयों ने इस पहल का स्वागत किया और कहा कि कर घटने से व्यापार और उपभोग दोनों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही उन्होंने रिटर्न प्रक्रिया, डिजिटल सुविधा और संक्रमण काल को लेकर अपनी जिज्ञासाएँ भी साझा कीं।
श्री चौधरी जी ने आश्वासन दिया कि सरकार और पार्टी दुकानदारों की हर शंका का समाधान करेगी और जीएसटी सुधारों का लाभ हर व्यापारी और उपभोक्ता तक पहुँचाएगी।