बीडीआरडी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया छात्र संसद शपथ ग्रहण एवं हिंदी दिवस

दनकौर:बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, दनकौर में छात्र संसद का शपथ ग्रहण समारोह एवं हिंदी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदना सत्र के साथ हुआ।
सर्वप्रथम माँ शारदे के समक्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग प्रचारक चिरंजीव जी व विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर के किया।
माँ शारदे की वन्दना के उपरान्त आये अतिथि का राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों द्वारा स्वागत किया गया तथा प्रधानाचार्य द्वारा पट्टीका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। चिरंजीव जी ने सभी छात्र संसद के सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई। अध्यक्ष नितिन शर्मा उपाध्यक्ष ज्योति संतोषी एवं प्रधानमन्त्री शैलराज शर्मा बने।
चिरंजीव जी ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुये समय प्रबन्धन व स्वयं में निरन्तर सुधार के विषय में कहानी के माध्यम से बताया एवं निरन्तर आगे बढने के लिये प्रेरित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और पहचान की धरोहर है।
आचार्य हरिओम शर्मा के नेतृत्व में छात्र संसद के सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण कर विद्यालय के अनुशासन, शिक्षा एवं विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में शिक्षकों व विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और हिंदी के महत्व पर अपने विचार भी व्यक्त किए।
कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त आचार्य व कार्यालय स्टाफ एवं कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से सम्मिलित रहे।





