राजस्थान के छात्र-छात्राओं ने किया अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में शैक्षणिक भ्रमण
विभिन्न गतिविधियों को देखा सीखा

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर जयपुर, कृषि महाविद्यालय फतेहपुर शेखावाटी सीकर राजस्थान के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में पहुंच कर शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने महाविद्यालय के विभिन्न विभागों जैसे सस्य विज्ञान विभाग, कृषि अभियंत्रण विभाग, उद्यान विभाग और पादप प्रजनन विभाग में भृमण किया तथा सस्य विज्ञान विभाग की विभिन्न इकाइयों जैसे अजोला उत्पादन इकाई,वर्मी कंपोस्ट उत्पादन इकाई,पोषक उद्यान प्रेसमड संबंधित खाद उत्पादन इकाई नापेड खाद उत्पादन इकाई आदि का भी भृमण किया।सस्य विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ राजपाल सिंह ने भृमण पर आये छात्रों को जैविक खेती की विस्तार से जानकारी दी। छात्रों ने महाविद्यालय के विभिन्न अनुसंधान फार्म जैविक खेती अनुसंधान फार्म,पादप प्रजनन अनुसंधान फार्म आदि का भी दौरा किया और कार्यप्रणाली समझी।
इस अवसर पर भृमण समन्वयक डॉ लक्ष्मण प्रसाद बलाई, डॉ पुष्पा लांबा डॉ राजपाल सिंह डा बीके प्रसाद डा अवधेश प्रताप सिंह डा प्रशांत सिंह तगाराम मनजीत आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल