सरस्वती शिशु मंदिर जू हा स्कूल दनकौर में हुआ वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम
विद्यालय का 100% रहा रिजल्ट ,सभी ने प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ को दी बधाई

दनकौर:आज सरस्वती शिशु मंदिर जू हा स्कूल महारपाडा दनकौर में सत्र 2024 का वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ, प्रधानाचार्य देव दत्त शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री जय प्रकाश सिंह जी प्रधानाचार्य बीडीआरडी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज दनकौर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राएं हमेशा आगे बढ़ते रहें व आप सभी को भरसक प्रयास रहना चाहिए कि अच्छा बन अपने वह अपने परिवार का नाम रोशन करते रहें , इन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा का अर्थ है समाज में अपनी प्रतिष्ठा बनानी चाहिए बड़ों की इज्जत करनी चाहिए उनका आशीर्वाद लेना चाहिए ,
कार्यक्रम का संचालन कु० सपना ने किया प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का परिचय कराया व वार्षिक परीक्षा फल घोषित करते हुए बताया कि उनके विद्यालय में कुल छात्र संख्या 133 है वह सभी छात्र-छात्राओं ने अच्छे नंबरों से परीक्षा उत्तीर्ण कर 100% रिजल्ट दिया है जो अपने आप में गौरव की बात है वह सभी छात्राओं व समस्त स्टाफ ,अभिभावकों एवं सहयोगियों का आभार प्रकट करते हैं ,
आदर्श छात्र वाटिका से कु मोली कक्षा 2 से भैया विहान कक्षा 4 से तथा बहिन मोनिका कक्षा 6 से, विद्यारम्भ संस्कार में समर्पण के निष्ठा से सहयोग किया बहिन मिष्ठी नागर के परिवार ने सहयोग किया सर्वाधिक अंक प्राप्त किए वाटिका में बहिन सिम्मी कक्षा प्रथम से शिविका द्वितीय ने मोनिका कक्षा 6 को पुरस्कार दिया राधा कृष्ण प्रतियोगिता के विज्ञान प्रतियोगित के भी पुरस्कार दिया गया कक्षा में प्राप्त स्थान वाले छात्रों को भी पुरस्कार दिया गया,
इस अवसर पर श्रीमती नीतू सिंह श्रीमती विनीता श्रीवास्तव, भावना शर्मा पूजा, भैया ललन कुमार, मैया ममता ने सभी छात्रों को सफलता के लिए शुभाशीष दिया, कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा 100% परिणाम देने के लिए प्रधानाचार्य देव दत्त शर्मा समस्त स्टाफ व प्रबंधक कमेटी को बधाई दी अंत में प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ