श्री द्रोणाचार्य( पी.जी.)कॉलेज में हुआ गणेश सज्जा प्रतियोगिता का सफल आयोजन

दनकौर:श्री द्रोणाचार्य पी.जी. कॉलेज, दनकौर में गणेश सज्जा प्रतियोगिता का भव्य एवं सफल आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता, भक्ति भाव एवं कलात्मक कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रस्तुत किया।
इस आयोजन का सफल संचालन डॉ. कोकिल एवं सुनीता शर्मा द्वारा किया गया,कार्यक्रम महाविद्यालय के सचिव रजनीकांत अग्रवाल एवं डॉ० गिरीश कुमार वत्स के दिशानिर्देशन में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर सचिव रजनीकांत अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ. गिरीश वत्स ने विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि “इस प्रकार की सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताएँ न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारती हैं, बल्कि उनमें सृजनात्मकता, परंपरागत मूल्यों और सामाजिक समरसता की भावना को भी सुदृढ़ करती हैं।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे –
प्रथम स्थान : तनु (B.A. 5th सेमेस्टर),द्वितीय स्थान : निकिता (B.A. 5th सेमेस्टर),तृतीय स्थान : वंदना (B.Ed. प्रथम वर्ष),इसके अतिरिक्त विशेष “शांतनु पुरस्कार” मुन्नी (B.A. तृतीय वर्ष) की छात्रा को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे