स्वाभिमान टीम द्वारा होंडा इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से विश्व स्तनपान सप्ताह पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ग्रेटर नोएडा:स्वाभिमान टीम द्वारा होंडा इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से नट की मढिया गांव में विश्व स्तनपान सप्ताह (1 अगस्त से 7 अगस्त) के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया। इन गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य माताओं को स्तनपान के महत्व से अवगत कराना और नवजात शिशुओं के स्वस्थ भविष्य की नींव रखना था।
कार्यक्रम में डॉ. नारायण किशोर (चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डाढ़ा), श्री आलोक कुमार सिंह (हेल्थ एजुकेशन ऑफिसर), GIMS के डॉक्टर और एएनएम मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को स्तनपान के लाभ, पहले पीले गाढ़े दूध (कोलोस्ट्रम) की महत्ता, जन्म के तुरंत बाद स्तनपान शुरू करने की आवश्यकता, तथा स्तनपान की सही तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने स्तनपान से जुड़ी आम भ्रांतियों का वैज्ञानिक आधार पर खंडन किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पपेट शो “कोलोस्ट्रम और स्तनपान का महत्व” रहा, जिसे महिलाओं ने अत्यंत रुचि और सराहना के साथ देखा। इस प्रस्तुति में पहले पीले दूध की उपयोगिता, स्तनपान की शुरुआत का सही समय और उससे जुड़ी भ्रांतियों को सरल व रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया।
इसके अतिरिक्त, माताओं के लिए एक रोचक क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान कुछ माताओं ने अपने स्तनपान से जुड़े अनुभव भी साझा किए, जो अन्य महिलाओं के लिए जानकारीपूर्ण और प्रेरणादायक सिद्ध हुए।
कार्यक्रम के अंत में स्वाभिमान टीम द्वारा सभी प्रतिभागी महिलाओं, सम्मानित अतिथियों का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।