श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) काॅलेज में स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया

दनकौर: श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) काॅलेज, दनकौर में महान चिन्तक, दार्शनिक एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती तथा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का का शुभारम्भ स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्वंयार्पण पुष्पाजंलि अर्पित करके किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 गिरीश कुमार वत्स जी ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी के विचार आज भी युवाओं को आत्म विश्वास, अनुशासन और राष्ट्र सेवा की प्रेरणा प्रदान करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके आदर्शो को अपने जीवन में अपनाने का आव्हान किया।
उप-प्राचार्या डाॅ0 रश्मि गुप्ता एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाओं ने स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन दर्शन एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये। वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस का उद्देश्य युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र/छात्राऐं उपस्थित रहें। अंत में सभी ने स्वामी विवेकानन्द जी के आदर्शो को आत्मसात करने का संकल्प लिया।







