दनकौर
सरस्वती शिशु मन्दिर में युवा दिवस पर मनाया स्वामी विवेकानंद जी का जन्मदिन

दनकौर:आज सरस्वती शिशु मंदिर दनकौर में युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जी का जन्मदिन मनाया गया, प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा ने बताया कि समाज को जाग्रत करने वाले स्वामी विवेकानंद जी ने अपनी निष्ठा ज्ञान से समर्पण भाव जाग्रत करने के लिए संपूर्ण विश्व में भ्रमण किया अपनी बाणी से समाज सेवा की अपने गुरूजी पूज्य स्वामी राम कृष्ण परम हंस जी के जन जागरण के मिशन को पूरा किया प्रधानाचार्य के साथ भैया बहिनों ने पुष्पार्जन किया , नरेंद्र कुमार शर्मा, श्री मति नीतू सिंह , श्री मति विनीता , कु भावना शर्मा, कु सोनिया, कु वंशिका , कु चाहत , भैया ललन, आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया







