तहसील के कर्मचारियों को बर्खास्त कर जेल भेजें प्रशासन अन्यथा होगा आंदोलन- चौधरी प्रवीण भारतीय

ग्रेटर नोएडा: गौतम बुध नगर की सदर तहसील में तैनात कानूनगो पटवारी एवं अन्य लोगों के द्वारा पाली गांव के किसान के साथ मारपीट करने के संबंध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रमुख सलाहकार डॉ दीपक शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को संबोधित पत्र एसडीएम वेद प्रकाश को सौंपा।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि गौतम बुध नगर की सदर तहसील में भ्रष्टाचार एवं तानाशाही का बोलबाला है। जिस कारण आए दिन तहसील में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी किसानों के साथ दुर्व्यवहार,तानाशाही करते हुए नजर आते हैं। उन्होंने बताया कि 27 मई 2025 को भी पाली गांव के निवासी एक किसान व उसके परिवार के अन्य साथियों के साथ तहसील में तैनात कानूनगो पटवारी एवं अन्य कई कर्मचारियों ने उन लोगों के साथ मारपीट गाली-गलौज एवं दुर्व्यवहार किया है। देश के अन्नदाता किसान के साथ अधिकारी एवं कर्मचारी इस प्रकार का व्यवहार करेंगे तो लोकतंत्र जैसी व्यवस्था मारती हुई नजर आएगी। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि स्थानीय किसान के ऊपर हाथ उठाना या उसके साथ मारपीट गाली गलोज करना यह अपने आप में एक बड़ी घटना है इस घटना में जितने भी कर्मचारी शामिल है। वीडियो के आधार पर उन सभी के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कराया जाए एवं सेवा से बर्खास्त कर उन्हें जेल भेजा जाए अन्यथा करप्शन फ्री इंडिया संगठन भी आंदोलन करेगा।
इस दौरान-चौधरी प्रवीण भारतीय डॉ दीपक शर्मा दुलीचंद नागर अधिवक्ता कपिल कसाना बॉबी गुर्जर आदि लोग मौजूद रहें।







