ग्रेटर नोएडा

ऐस सीटी “माता की चौकी” आयोजन में दिखा भक्ति और उत्साह का संगम

ग्रेटर नोएडा: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऐस सिटी में माता रानी की चौकी का आयोजन अपार श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। श्रद्धा की गंगा में डूबे नगरवासी जब एक साथ एकत्र हुए, तो सम्पूर्ण वातावरण माँ दुर्गा की महिमा से आलोकित हो उठा।

कार्यक्रम का शुभारंभ भक्तिमय स्वर-लहरियों के साथ हुआ। जैसे ही रोहित कपूर की मंडली ने माँ जगदम्बा के जयकारों और भजनों की अमृत धारा बहानी शुरू की, वैसे ही पूरा परिसर भक्ति रस में सराबोर हो गया। भक्तगण झूम उठे, उनके चेहरों पर उमंग, श्रद्धा और आनंद की झलक एक साथ दिखाई दी।

माँ की चौकी में ऐस सिटी के निवासी और AOA (Apartment Owners Association) ने मिलकर तन, मन और धन से सहयोग किया। उनके समर्पण ने इस आयोजन को और भी भव्य बना दिया। कार्यक्रम में सौरभ अग्रवाल, सुमन गुप्ता, नम्रता मकुमार, सुरजीत सिंह, सतीश केसरी, पवन गौतम, पवन गुप्ता, प्रीति, नवीन और रमेश आदि की विशेष भूमिका रही, जिन्होंने आयोजन की गरिमा को और ऊँचाई प्रदान की। माता की चौकी केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह भक्ति, एकता और संस्कृति का संगम है। यहाँ हर वर्ग, हर आयु और हर विचारधारा के लोग एकत्र होकर माँ दुर्गा की आराधना करते हैं। यह आयोजन ऐस सिटी के सामाजिक जीवन में सामूहिकता, सौहार्द और संस्कारों की नई प्रेरणा जगाता है। भजनों की मधुर धुन, दीपों की ज्योति और भक्तों के जयकारों से गूंजते इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि जहाँ आस्था की शक्ति होती है, वहाँ एकता और आनंद का प्रकाश सदा फैला रहता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!