दनकौर

श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज में स्काउट-गाइड का द्वितीय दिवस सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न

दनकौर:श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज, दनकौर गौतम बुद्ध नगर आज  स्काउट-गाइड के द्वितीय दिवस अंत्यन्त गरिमा एवं अनुशासित वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गिरीश कुमार वत्स, तथा उप प्राचार्या डॉ रश्मि गुप्ता का बी0एड0 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा पारंम्परिक विधि से भव्य स्वागत किया गया। तथा अतिथि डॉ गिरीश कुमार वत्स स्काउट- गाइड प्रशिक्षण श्री मनमोहन कुमार तथा बी0एड0 प्रशिक्षाणार्थिसों द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजरोहण किया गया।

उसके उपरान्त मनमोहन कुमार द्वारा बच्चों से देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक नृत्य व गायन की सुन्दर प्रस्तुतियाँ दी गई। इसके बाद ही स्काउट-गाइड से सम्बन्धित खेल व इसमें गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमे चपटी-गाठ, खुटा गाठ, तम्बू गाठ, आदि प्रशिक्षणार्थियों को सिखाया गया। जिसमे समस्त महाविद्यालय परिवार मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!