ग्रेटर नोएडा

देश के अनेक दिग्गज नेता, वरिष्ठ अधिकारी एवं समाजसेवी डॉ महेश शर्मा जी के निवास पर पहुँचकर पूज्य माताजी ललिता शर्मा को कर रहे हैं श्रद्धांजलि अर्पित

ग्रेटर नोएडा: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्ध नगर से लोकसभा सांसद डॉ. महेश शर्मा  की पूज्य माताजी ललिता शर्मा (धर्मपत्नी—स्वर्गीय कैलाश चन्द्र शर्मा) का 27 नवंबर को 85 वर्ष की आयु में देहावसान हो गया। उन्होंने अपने सांसारिक कर्तव्यों की पूर्णाहुति कर प्रभु चरणों में विलय प्राप्त किया। उनके निधन के उपरांत सम्पूर्ण क्षेत्र में गहन शोक व्याप्त हो गया है। देश के अनेक दिग्गज नेता, वरिष्ठ अधिकारी एवं समाजसेवी उनके निवास पर पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं तथा शोकाकुल परिवार को सांत्वना प्रदान कर रहे हैं।

श्रद्धांजलि देने वालों में केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रिगण, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री, केंद्र और राज्य के कार्यरत एवं सेवानिवृत्त उच्च अधिकारी, सांसद, विधायक तथा एनसीआर स्थित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे। इसके अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्तागण तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी पुष्पांजलि अर्पित करने हेतु उपस्थित हुए।

ग्रेटर नोएडा मण्डल के पूर्व उपाध्यक्ष एवम् भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता वी०एस० डागर भी उनके निवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। पूरे दिन भर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालें की ताँता लगा रहा।

गौतमबुद्ध नगर इन दिनों शोक में आकंठ डूबा हुआ है। जन-समुदाय दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है तथा परिवारजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएँ व्यक्त कर रहा है। ललिता शर्मा का जीवन सेवा, संस्कार, सरलता और सामाजिक मूल्यों का उज्ज्वल उदाहरण रहा, जिसे यह क्षेत्र सदैव श्रद्धा के साथ स्मरण करता रहेगा।

रिपोर्ट-ग्रेटर नोएडा से भगवत प्रसाद शर्मा

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!