शेड्स ऑफ़ इंडिया मैगजीन के दसवें संस्करण का हुआ शानदार विमोचन
कार्यक्रम में बॉलीवुड सहित राजनीतिक, धार्मिक, शैक्षिक आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी उत्तर भारत की जानी-मानी हस्तियों ने की शिरकत
नई दिल्ली: सार्ट व राज फाउंडेशन की ओर से दिल्ली के गोदावरी आडिटोरियम में इंडिया की मोस्ट फैबुलस मैगज़ीन शेड्स ऑफ़ इंडिया के दसवे संस्करण का शानदार विमोचन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड सहित राजनीतिक, धार्मिक, शैक्षिक आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी उत्तर भारत की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारम्भ बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुरेंद्र पाल सिंह, मोटू पतलू के रचियता हरविंदर मांकर, फेमस ब्रांड हाउस ऑफ़ चिकिन कारी से पूनम रावल, चिश्तिया सूफ़ी मिशन के चैयरमेन यासिर गुरदेज़ी, फेमस इन्फ्लुएंसर अंशिका गोयल, अब्या प्रोडक्शन से योगेश मलिक, राज फ़ॉउंडेशन से सोनिया राणा व शेड्स ऑफ़ इंडिया की डायरेक्टर सविता अरोड़ा एवं राखी तंवर द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
इस मौके पर कल्याण ट्रस्ट के बच्चो द्वारा गणेश वंदना पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में दिल्ली ब्लिंग्स क्लब की फाउंडर प्रेसिडेंट माधवी गुप्ता, इंदु तोमर, रविकांत शर्मा, एकता शर्मा, रेखा वोहरा, जसबीर कौर, गोल्डी रंधावा, अनिल कटोच, गौतम कपूर, यशपाल सिंह, मधु सूदन सोनी सहित सभी मेहमानो का स्वागत शेड्स ऑफ़ इंडिया की डायरेक्टर सविता अरोड़ा एवं राखी तंवर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शेड्स ऑफ़ इंडिया मैगज़ीन के कवर पेज पर छाये चिश्तिया सूफ़ी मिशन के चैयरमेन यासिर गुरदेज़ी के पोस्टर का अनावरण किया गया। इस मौके पर शेड्स ऑफ़ इंडिया मैगज़ीन द्वारा सोशल कॉज को लेकर मिस एंड मिसेज प्रतियोगिता भी हुई, जिसमे पहले महिलाओ ने रैंप वाक करते हुए ग्लैमर का तड़का लगाया, वही मॉडल्स ने भी रैम्प वॉक करते हुए स्लम मॉडल बच्चों के साथ जलवा बिखेरा। वही कुछ मॉडल्स ने जोड़े के साथ रैंप वॉक भी की। इस प्रतियोगिता की जूरी रही रुचिका कपूर व डॉ मोनिका ने विजेताओं की घोषणा की। इस प्रतियोगिता की मिसेज कैटेगरी की विजेता गुरुग्राम की रश्मि सोनी रही और हिमाचल कांगड़ा की वर्षा मिस कैटेगरी की विजेता रही। इस मौके पर शेड्स ऑफ़ इंडिया ने अपने 2025 का कैलेंडर भी लॉन्च किया। इसके साथ ही मैगज़ीन की फेस ऑफ़ द ईयर एकता शर्मा बनी, वही राज फाउंडेशन के बच्चो की जबरदस्त परफॉरमेंस ने सभी का फुल एंटरटेन किया। इस मौके पर फेमस कला ग्रुप अश्मिता थिएटर के कलाकारों ने नशा मुक्ति को लेकर एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया।
इस सफल कार्यक्रम को लेकर शेड्स ऑफ़ इंडिया की डायरेक्टर सविता अरोड़ा व राखी तंवर ने सभी का धन्यवाद किया। नेशनल अवार्डी और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत ने सार्ट द्वारा किये जा रहे सामाजिक और धार्मिक कार्यो की प्रशंसा करते हुए इनसे प्रेरणा लेने की बात कही,
रिपोर्टर विवेक जैन