ग्रेटर नोएडा

वीवो कंपनी की तानाशाही से किसानों में भारी रोष बड़े आंदोलन की तैयारी में किसान

12 अगस्त को किसान एकता संघ की पाँच सूत्रीय माँगों को लेकर होने वाली पंचायत का ज्ञापन लेने से कंपनी प्रशासन ने किया इंकार

दनकौर : शनिवार को किसान एकता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 24 में स्थित वीवो मोबाइल कंपनी पर आगामी 12 अगस्त को होने वाली पंचायत के संबंध में सक्षम अधिकारी को अपना सूचना ज्ञापन देने पहुँचा लेकिन कंपनी प्रशासन ने किसानों के बच्चों को स्थायी रोज़गार देने से संबंधित पाँच सूत्रीय ज्ञापन को लेने से मना कर दिया। कंपनी के इस तानाशाही रवैये से आक्रोशित हुए किसानों ने ज्ञापन पत्र को कंपनी के बाहर गेट पर चस्पा कर दिया और 12 अगस्त को हज़ारों की तादाद में कंपनी को घेरने की चेतावनी दे दी।

इस दौरान संगठन के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता उम्मेद एडवोकेट ने कहा कि क्षेत्रीय किसानों के बच्चों को रोज़गार दिलाने को लेकर किसान एकता संघ 12 अगस्त को शांतिपूर्ण ढंग से पंचायत करके अपनी बात रखना चाहता है लेकिन कंपनी प्रशासन के सक्षम अधिकारी ने किसानों का ज्ञापन लेने से इंकार करके ना सिर्फ़ संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन किया है बल्कि उन किसानों का भी अपमान किया है जिन्होंने कंपनी के लिए अपनी ज़मीने दीं, कंपनी के इस रैवेये से किसानों में भारी रोष और नाराज़गी है इसलिए 12 अगस्त को भारी तादाद में आकर इसका घेराव करके युवाओं को रोज़गार देने की माँगों को पूरा कराया जायेगा।

इस मौक़े पर सतीश कनारसी, जगदीश शर्मा,पप्पे नागर,सुभाष भाटी,फ़रमान त्यागी,नैन सिह,जीतन नागर,अकरम चौधरी,यामीन राज मुखिया ,नाज़िम त्यागी ,सोहिल नंबरदार ,इमलाख राणा,अफजाल जहानाबाद, सलमान खेरली, अरमान चौधरी समेत कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!