बिलासपुर कस्बे में नोटिस चस्पा होते अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
तीन जूलाई तक स्वयं हटाएँ - दीपिका शुक्ला अधिशासी अधिकारी
बिलासपुर: अतिक्रमण के नाम पर कस्बे हो रही तोड़फोड़ को लेकर जनता में आक्रोश व्याप्त है लोगों का कहना है कि अतिक्रमण के नाम पर जनता का उत्पीड़न किया जा रहा है नगर पंचायत अध्यक्ष को इसमें हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई करनी चाहिए जिससे किसी के साथ अन्याय ना हो वह अपने मार्गदर्शन में जो वास्तव में नया अतिक्रमण है उसी को तोड़ा देना चाहिए,
वहीं दूसरी तरफ दीपिका शुक्ला अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बिलासपुर के आदेशानुसार नगर पंचायत टीसी के नेतृत्व में श्रवण कुमार, सरजीत सिंह, रविन्द्र कुमार आदि ने स्थाई अतिक्रमण पर सूचना चस्पा करते हुए अतिक्रमणकारियों को बताया गया है कि तीन जूलाई तक स्वयं अतिक्रमण हटा लिया जाए। ऐसा नहीं करने पर नगर पंचायत दस्ता मय पुलिस बल के साथ चार जूलाई को जेसीबी मशीन द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा। अतिक्रमण हटाने का हर्जाना नगर पंचायत अतिक्रमणकारी से वसूल की जाएगी। इसके जिम्मेदार अतिक्रमणकारी स्वयं होंगे।
15 जून को स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाने की मुनादी कराई गई थी कि 27 जून को अतिक्रमण हटाया जाएगा। अस्थाई अतिक्रमण वृहस्पतिवार को हटाया गया। 49 नोटिस जारी करते हुए स्थाई अतिक्रमण हटाने की नोटिस चस्पा किया गया है कि 4 जूलाई को जेसीबी मशीन द्वारा स्थाई अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके जिम्मेदार स्वयं अतिक्रमणकारी होंगे। हर्जाना नगर पंचायत कार्यालय द्वारा वसूली की जाएगी।
पूरी जानकारी प्राप्त करने हेतु नगर पंचायत अध्यक्षा वह नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला से संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है