ग्रेटर नोएडा

भाकियू(लोकशक्ति)14वें दिन भी धरने पर नहीं हुआ कोई ठोस निर्णय

मिर्जापुर:आज 14वें दिन भी स्यौदान नेता जी की अध्यक्षता में तथा मास्टर श्यौराज राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन जारी रहा धरने पर लोकल इंटेलीजेंस यूनिट का दरोगा आया जिन्होंने धरने की जानकारी ली गई परंतु शासन प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है प्रशासन की तरफ़ से धरने का संज्ञान नहीं लिया गया है अनदेखी की जा रही है प्रशासन की अनदेखी को देखते हुए 13अगस्त को धरना स्थल पर कोई भी ठोस निर्णय लिया जा सकता है इधर जेबीएम यूनिवर्सिटी द्वारा सेक्टर 22ई यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार जल दोहन किया जा रहा है जिसकी तरफ़ शासन प्रशासन का कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

आज के धरने पर श्योदान नैता जी, मास्टर श्यौराज सिंह, जयप्रकाश भाटी, शिबू मुखिया,शिवरि, घनश्याम सिंह,राजन सिंह, हरिओम सिंह,डोरी मास्टर जी, सतपाल सिंह, मनोज ठाकुर, सुनील भाटी, विकास भाटी , सुन्दर सिंह, आदि मौजूद रहे,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!