ग्रेटर नोएडा

जीबीयू में स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज़ एंड सोशल साइंसेज़ व एनएसएस के सहयोग से वृक्षारोपण अभियान आयोजित

ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज़ एंड सोशल साइंसेज़ द्वारा एनएसएस यूनिट–3, जीबीयू के सहयोग से एक सफल वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा युवाओं को प्रकृति संरक्षण के लिए सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित करना रहा।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एनवायरनमेंटल साइंसेज़ के प्रो. पी.के. जोशी उपस्थित रहे। उन्होंने “पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका” विषय पर अपने संबोधन में कहा कि सतत विकास के लक्ष्य तभी साकार हो सकते हैं जब युवा पीढ़ी पर्यावरण के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बने।

इस अवसर पर कार्यक्रम के संरक्षक एवं स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज़ एंड सोशल साइंसेज़ के डीन प्रो. माधो गोविंद ने अपने संबोधन में इस प्रकार की गतिविधियों को विश्वविद्यालय की सामाजिक जिम्मेदारी का अहम हिस्सा बताया और छात्रों एवं स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की।

वृक्षारोपण अभियान में जीबीयू के एनएसएस स्वयंसेवकों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने पौधारोपण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार साझा किए और हरित व सतत भविष्य के लिए सामूहिक प्रयासों का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का आयोजन डॉ. राहुल कपूर, सहायक प्राध्यापक, सामाजिक कार्य विभाग एवं कार्यक्रम अधिकारी, एनएसएस यूनिट–3 द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ. अक्षय सिंह, हेड, सेंटर फॉर हिन्दू स्टडीज़ तथा डॉ. गौरव कुमार, समन्वयक, एनएसएस, जीबीयू की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अपर्णा वर्मा, फैकल्टी मेंटर, एनएसएस यूनिट–3 द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के संकाय सदस्य एवं छात्र भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन पर्यावरण संरक्षण हेतु निरंतर प्रयास करने के संकल्प के साथ हुआ। यह वृक्षारोपण अभियान विश्वविद्यालय समुदाय के लिए पर्यावरणीय जिम्मेदारी निभाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!