कृषि प्रसार विभाग की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित
अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में हुआ आयोजन

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में कृषि प्रसार विभाग द्वारा शुक्रवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। शुभारंभ सहायक निदेशक पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विकास संस्थान लखनऊ डॉ अशोक कुमार, क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान लखावटी के आचार्य डॉ सी पी सिंह तथा एक्सटेंशन टृेनिंग आफिसर डॉ नरेन्द्र पाल सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। महाविद्यालय परिवार की अगुवाई करते हुए प्राचार्य डॉ राजेन्द्र कुमार ने आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण कर बुके भेंट कर स्वागत सत्कार किया। अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ राजेन्द्र कुमार ने कहा कि इस आयोजन का लाभ उठा कर प्रतिभागियों को अपने समग्र ज्ञान में वृद्धि करने और अपने व्यक्तित्व के विकास की आवश्यकता है। ऐसे आयोजनों का भरपूर लाभ उठायें और अपने भविष्य को उज्जवल बनायें।
साइकांमि्डृक टेक्निक्स फार सोशल साइंस रिसर्च भागीदारिता करने वाले स्नातकोत्तर, परास्नातक एवं विद्मा वाचस्पति के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लिया और उसे अत्यंत उपयोगी करार दिया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सलाहकार समिति प्रोफेसर के डी वर्मा तथा प्रोफेसर अशोक कुमार शर्मा ने आयोजन के लिए बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं।
तकनीकी समूह का प्रारंभ विषय विशेषज्ञ डॉ रविश कुमार वर्मा, डॉ सिराजुद्दीन एवं डॉ संजय कुमार गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ राजपाल सिंह रहे तथा कार्यक्रम का कुशल संचालन प्राध्यापक डॉ संजय कुमार गुप्ता ने किया। आयोजकों में डा अजय कुमार डॉ प्रशांत सिंह डा अध्यदीप दास डा सिराजुद्दीन डॉ अंजना खोलिया भूपेंद्र कुमार मनीष पाल विनोद कुमार शामिल रहे। इस अवसर पर सैंकड़ों छात्र छात्राओं शोधार्थी सहायक प्राध्यापक प्राध्यापक विभिन्न विभागों के स्थानीय राजस्तीय तथा राष्ट्रीय स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल