राजस्थान

टायर फटने से बेकाबू हुई रोडवेज बस टकराई ई-रिक्शा से

हादसे में ई-रिक्शा सवार पिता–पुत्र की हुई मौत, गंभीर घायलो को हायर सेंटर किया रैफर

अनूपगढ़: अनूपगढ़–घड़साना नेशनल हाईवे 911 पर बीएसएफ पुलिया के पास टायर फटने से बेकाबू हुई तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे रिक्शा सवार 2 लोगो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में 4 लोग घायल हो गए।

हादसा सोमवार दोपहर को हुआ जब घड़साना की तरफ से आ रही रोड़वेज बस अचानक टायर फटने से सामने से आ रहे ई-रिक्शा से भिड़ गई। दोनो वाहनों में भिड़ंत इतनी जोरदार हुई कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए तथा बस सड़क से नीचे उतर गई।

हादसे की सूचना मिलने पर अनूपगढ़ पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। इस दौरान घायलों को एम्बुलेंस से अनूपगढ़ राजकीय अस्पताल लाया गया जहां 2 जनों को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया तथा घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि हादसे में ई रिक्शा सवार छिन्द्र सिंह(45) पुत्र किशन सिंह निवासी चक 4 के-ए तथा जसप्रीत सिंह(18) पुत्र छिन्द्र सिंह निवासी 4 के-ए अनूपगढ़ की मौत हो गई। दोनो मृतक पिता-पुत्र है।

जांगिड़ ने बताया कि हादसे में ई-रिक्शा सवार मनवीत सिंह(10) पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी चक 4 के-बी, अंग्रेज सिंह(35) पुत्र अजीत सिंह निवासी 4के(ए), जसपाल कौर(40) पत्नी विशंभर सिंह निवासी 4 के(बी) तथा कृष्णा(16) पुत्री सोहनलाल निवासी 17 ए(बी) घायल हो गए। सभी गंभीर घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।

थानाधिकारी जांगिड़ ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसा बस के ड्राइवर साइड का टायर फटने के कारण हुआ। इससे बस अनियंत्रित होकर रिक्शा से भिड़ गयी। पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है

अजय सारस्वत की खास रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!