किसान इंटर कॉलेज पारसौल की दो छात्राओं का प्रदेश स्तरीय बालिका खो-खो टीम में हुआ चयन

दनकौर:आज 4 अक्टूबर को मंडलीय स्तर पर माध्यमिक विद्यालय बालिका खो-खो का आयोजन एम एन इंटर कॉलेज कचेडा में किया गया जिसमें गौतम बुद्ध नगर की टीम ने चैंपियन ट्रॉफी हासिल की । इस प्रतियोगिता में किसान इंटर कॉलेज पारसौल की दो छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया। इनका चयन प्रदेश स्तरीय बालिका खो-खो टीम में हुआ है । जो कि 16 से 18 अक्टूबर 2025 के मध्य डॉ भीमराव अंबेडकर राज्य क्रीड़ा संस्थान स्पोर्ट्स स्टेडियम अयोध्या में आयोजित की जाएगी। किसान इंटर कॉलेज पारसौल की दो छात्राएं कुमारी गौरी कक्षा -12 ने U -19 में एवं कुमारी प्राची d/o श्री पवन कुमार कक्षा -8 ने U- 14 ने व्यायाम शिक्षक श्री जयपाल सिंह भंडारी जी के निर्देशन में प्रदेश स्तरीय खो-खो टीम में अपना स्थान सुरक्षित किया।
इस अपार सफलता पर कॉलेज के प्रबंधक श्री धर्मपाल सिंह जी , प्रधानाचार्य श्री यशपाल सिंह जी , प्रबंध समिति और समस्त स्टाफ ने व्यायाम शिक्षक श्री जयपाल सिंह भंडारी जी को एवं दोनों छात्राओं को अपना खुशी व्यक्त करते हुए बधाइयां प्रदान की और प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के उपरांत राष्ट्रीय स्तर की टीम में चयन हेतु शुभकामनाएं प्रदान की।