Blogग्रेटर नोएडा

यमुना विकास प्राधिकरण से सम्बंधित क्षेत्रीय किसानों की समस्यायों को लेकर किसान एकता महासंघ के बैनर तले दनकौर सलारपुर अंडरपास पर महापंचायत का आयोजन

दनकौर: आज यमुना विकास प्राधिकरण से सम्बंधित क्षेत्रीय किसानों की समस्यायों को लेकर 30 जुलाई को किसान एकता महासंघ के बैनर तले दनकौर सलारपुर अंडरपास पर एक महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें किसानो की मुख्य समस्याएं व मांग रखी गई,

1, गौतम बुध नगर में 12 साल से सर्किल रेट नहीं बढ़ाए गए हैं तत्काल प्रभाव से सर्किल रेट बढ़ाए जाए

2, 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून को लागू कर किसानो लाभ दिया जाए

3, गौतम बुद्ध नगर के सभी किसानों को 10% विकसित आवासीय भूखंड का लाभ दिया जाए

4, किसानों की पुरानी आबादी को परिवार के आधार पर जस की तस छोडा जाए एवम् बैक लीज, शिफ्टिंग प्लॉट आदि की समस्याओं का निस्तारण किया जाए।

5, , जगनपुर दनकौर रिलखा सहित दर्जनों गावों की ज़मीनों को अधिग्रहण कर लिया गया लेकिन अभी तक गावों के 7% आवासीय भूखंड के प्लाट विकसित किए गये

6, जेपी इंफ्राटेक इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड में गाँव जगनपुर,अटटा गुजरान, औरगपुर,गुनपुरा सिलारपुर रिलखा सहित दर्जनों गाँवों की जमीन का अभी तक मुआवजा वितरण नही किया गया पूर्व में प्राधिकरण के द्वारा किए गए वादे के अनुरूप किसानों ने अपनी 80% याचिकाएँ वापस भी कर ली लेकिन प्राधिकरण द्वारा किए गए वादे के अनुरूप किसानों को मुआवजा वितरण नहीं किया गया है अत: कैंप लगाकर जल्द ही मुआवजा वितरित किया जाए।

7, यमुना एक्सप्रेसवे बनाने में जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है उन किसानों को 64.7 अतिरिक्त प्रतिकार एवं आवासीय भूखंड दिए जाए।

8, यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने विवो ओप्पो सहित सभी औद्योगिक कंपनियों में योग्यता के आधार पर बेरोजगार हुए क्षेत्रीय किसानों के बच्चों को रोजगार दिया जाए।

9, शिक्षण संस्थानों एवं हॉस्पिटलों में किसानो को किसान कोटा निर्धारित किया जाए एव OPD दो घंटे सुबह दो घंटे शाम के लिए फ़्री की जाए

10, भूमिहीन किसानों को आवासीय भूखंड दिए जाएं,

इन मांगों के संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय गौतम बुद्ध नगर,मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण,मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण,मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा विकास प्राधिकरण,कमिश्नर महोदया कमिश्नर कार्यालय नोएडा को प्रतिलिपि भेजी गई,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!