ग्रेटर नोएडा

रक्षाबंधन पर अनूठी पहल: जीआईएमएस कॉलेज की महिलाओं ने संस्थान के सीईओ को बांधी राखियां

ग्रेटर नोएडा:रक्षाबंधन महापर्व की पूर्व संध्या पर ग्रेटर नोएडा शहर स्थित जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा एक अनूठी पहल की गई। इस मौके पर संस्थान में कार्यरत समस्त महिलाओं द्वारा आज संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह के कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन महापर्व मनाया गया एवं बदले में संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह की तरफ से उन्हें तोहफों के तौर पर चॉकलेट, मिठाई के साथ गिफ्ट भेंट की गई।

संस्थान परिसर में आयोजित यह कार्यक्रम दोपहर से शाम तक चला एवं इस दौरान संस्थान में कार्यरत समस्त महिला सदस्यों में इस पर्व को लेकर काफी उत्साह देखा गया।

इस दौरान संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने रक्षाबंधन पर्व के बारे में अपने विचार रखे।

स्वदेश कुमार सिंह ने बताया कि आज हमारे कार्यालय में सिर्फ़ रक्षाबंधन का त्योहार नहीं बल्कि एक रिश्ता बाँधा गया और एक संकल्प फिर से दोहराया गया कि हम इन सबकी रक्षा करेंगे एवं इन सब महिला सदस्यों के साथ हमेशा खड़ा रहेंगे और उन्होंने बताया कि आज के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एक दूसरे के प्रति अच्छी भावना का विकास को समर्पित है । आजकल जिस तरह का माहौल देख रहे हैं, उसमें महिलाओं की सुरक्षा बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन जब हम सब एक दूसरे की रक्षा के लिए अग्रसर रहेंगे तो इससे समाज भी सुधरेगा.

संस्थान के सीईओ ने बताया कि आज के दौर में इस पर्व की उचित प्रासंगिकता है. समाज में जिस तरह की अनैतिक घटनाएं होती हैं, उसका गलत असर समस्त लोगों पर पड़ता है. ऐसे में आज संस्थान में कार्यरत महिला सदस्यों के बीच रक्षाबंधन मनाने की जो पहल की है, ये उचित और प्रासंगिक है. हाल के दिनों में भारतवर्ष में जो घटनाएं घटित हुई, इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हर स्तर पर ही महिलाओं के प्रति आदर-सम्मान की भावना जागृत होगी, तो इस तरह की घटनाएं कम होने की संभावना बढ़ेगी.

संस्थान परिसर में आज यह महापर्व बिल्कुल अनोखी अंदाज में मनाया गया। इस दौरान सत्तर से अधिक महिला सदस्यों ने सीईओ स्वदेश कुमार सिंह को तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा करा कर उनके कलाई पर राखियां बांधी।

इस दौरान समस्त महिला सदस्यों का उत्साह देखते ही बन रहा था एवं पूर्ण परिसर में सीईओ की इस अनूठी पहल की भरपूर प्रशंसा हो रही थी।

आज के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में संस्थान परिसर में कार्यरत समस्त *महिला शिक्षक, एडमिशन विभाग के सदस्य, कर्मचारियों के अलावा सफाईकर्मी एवं माली* के रूप में कार्यरत सदस्यों ने भी खूब बढ़ कर हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!