बुलन्दशहर

शौच के लिए गयी स्कूली छात्रा पर अज्ञात युवक ने हमला कर किया घायल 

औरंगाबाद (बुलंदशहर )थाना क्षेत्र के एक गांव में कक्षा आठ की छात्रा को अज्ञात युवक ने अचानक हमला कर घायल कर दिया। घटना के समय छात्रा स्कूल के बाथरूम में शौच के लिए गयी थी हमलावर बाथरूम में छुपा हुआ था। पीड़िता के पिता ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है।

थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रतनपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को कक्षा आठ की एक चौदह वर्षीय छात्रा स्कूल के शौचालय में शौच के लिए गई थी। उसी समय उसे वहां छिपकर बैठे एक युवक ने दबोच लिया और उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।छात्रा ने विरोध करते हुए शोर मचा दिया जिसपर युवक ने ब्लेड से हमला कर दिया और सिर में लोहे की राड मार कर छात्रा को बुरी तरह ज़ख़्मी कर भाग निकला।

मामले की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण स्कूल पहुंचे। तथा हमलवार फरार युवक को आसपास तलाश शुरू की। प्रधानाध्यापक ने 112पर काल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायल छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी पहुंचाया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पीड़िता के पिता ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!