बुलन्दशहर
यूपीएससी टॉपर कशिश कसाना को किया सम्मानित

औरंगाबाद (बुलंदशहर )करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने यूपीएससी टॉपर गांव जावली जनपद गाजियाबाद की होनहार प्रतिभाशाली बेटी कशिश कसाना के आवास पर पहुंचकर सम्मानित किया। संगठन पदाधिकारियों ने कशिश कसाना की इस विशिष्ट उपलब्धि की सराहना करते हुए उनसे देश और समाज हित में काम करने का आग्रह किया।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन कोर कमेटी के प्रमुख सदस्य प्रेम राज भाटी, बुलंदशहर जिला अध्यक्ष सुशील प्रधान सिकंदराबाद ब्लाक अध्यक्ष दया प्रधान आदि ने कशिश कसाना को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल





