सरस्वती शिशु मंदिर दनकौर में हुआ विधारंभ संस्कार कार्यक्रम आयोजित

दनकौर:आज सरस्वती शिशु मंदिर दनकौर में विधारंभ संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा ने बताया कि जीवन में विद्या प्राप्त करने वाले नन्हें बच्चों को माता पिता से ज्ञान प्राप्त होता है भाषा का ज्ञान रिश्तों का ज्ञान परिवार में होता है उसके साथ शिक्षा को प्राप्त करने के लिए एक पाठशाला स्कूल की आवश्यकता होती है माता पिता के साथ बालक जब स्कूल आता है तब उसका विद्यारम्भ संस्कार किया जाता है
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरि प्रकाश शर्मा ने की सभी भैया बहिनों को तिलक लगाया माताओं को भी तिलक लगाया श्रीमति नीतू सिंह श्रीमति विनीता श्रीवास्तव ने विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम की योजना बनाई और सफलतापूर्वक संपन्न कराया प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा ने वैदिक काल से विद्यालय में विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे उसी परंपरा को जीवंत करने के लिए विद्या भारती के सरस्वती शिशु मंदिर में ऐसे संस्कार कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं इस अवसर पर नरेंद्र कुमार शर्मा , ज्ञान प्रकाश शर्मा , श्रीमती प्रियंका श्रीमती विनीता , श्रीमती नीतू सिंह , कु भावना शर्मा ,कु वंशिका आदि भी उपस्थित रहे, प्ले क्लास के भैया बहिन काव्या लवीश मानवी केशव शिवम देव रूबी प्रणव रचित रहे भैया बहिनों के माता पिता ने भी कार्यक्रम में भाग लिया भली भांति पूजन लेखन कार्यक्रम हुआ