एकल विद्यालय फाउंडेशन की ओर से आज अनूपगढ़ में मात् शक्तियों के द्वारा निकाला विराट रोस मार्च

अनूपगढ़:एकल विद्यालय फाउंडेशन अनूपगढ़ आंचल द्वारा पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने पहलगाम में निर्दोष हिंदुओं की निर्मम हत्या के विरोध में आज एक विराट रोस मार्च निकाला गया एकल विद्यालय फाउंडेशनअनूपगढ़ के आसपास 25 किलोमीटर के क्षेत्र में सीमावर्ती क्षेत्र में चलाई जा रहे संस्कार केंद्र जो कि इस क्षेत्र में 180 गांव में प्रत्येक गांव में एक संस्कार केंद्र चलाए जा रहा है इस तरह एक विराट क्षेत्र की मात् शक्तियों के द्वारा आज पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा की गई हत्या के विरोध में अनूपगढ़ नगर पालिका शिव मंदिर के पास से होते हुए शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए गर्ल स्कूल गीता चौक कनॉट प्लेस चौक 27 A चौराहा गणेश मंदिर तक रोस मार्च निकाला गया पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद खत्म करो के नारों से उनकी वेदनाओं को समझा जा सकता है इस चिलचिलाती धूप में 25 किलोमीटर के क्षेत्र से बसों में आना और पाकिस्तान के खिलाफ रोस व्यक्त करना सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों की पीड़ा को सहज ही समझा जा सकता है,
आज के इस रोस मार्च में एकल विद्यालय अभियान समिति के अध्यक्ष मालाराम शर्मा सचिव मांगीलाल जांगिड़ उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सदस्य दान गिरी ओमगिरी एकल विद्यालय अभियान प्रमुख वीरपाल कोर आंचल प्रशिक्षण प्रमुख सुखदीप कौर कार्यालय प्रमुख सौरभ कुमार सं च प्रमुख जसविंदर कौर मनप्रीत कौर गुलाब सिंह सुशीला राजबाला यादव सिमरन कौर सहित सैकड़ो मात् शक्तियों ने भाग लिया रास्ते मे जल सेवा छगन बजाज के द्वारा की गई गणेश मन्दिर के आगे रोस मार्च समाप्त किया,