राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” पर गांव में निकली रैली

दनकौर:अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दनकौर,गौतमबुद्धनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के मोहम्मदपुर गाँव में सात दिवसीय विशेष शिविर का षष्ठम दिवस आज प्रारंभ हुआ।

शिविर के प्रथम सत्र का शुभारंभ डॉ° सतपाल मावी,विद्यालय के आचार्य भास्कर सैनी जी, रूबी चौधरी जी, कार्यक्रम अधिकारी अरविंद सिंह,व राजाराम नागर जी ने संयुक्त रूप से मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन करके किया। मां शारदे की वंदना के पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अरविंद सिंह ने सभी स्वयंसेवकों को अपने उद्बोधन में आज के विषय सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के बारे में बताते हुए कहा कि हमें सड़क पर वाहन ध्यान से चलाना चाहिए और प्रशासनिक नियमों का पालन करना चाहिए। तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने आज के विषय “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” पर गांव में रैली निकाली। तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने सूक्ष्म जलपान किया।
द्वितीय सत्र में सभी स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने भोजन किया एवं भोजन के पश्चात सभी ने अपने-अपने आज के अनुभव को साझा किया।
वंदेमातरम के बाद आज शिविर के षष्ठम दिवस का समापन किया गया।







