एक्सोटिका फ़्रेस्को में नव नियुक्त विधायक प्रतिनिधि का स्वागत समारोह आयोजित

नोएडा : रविवार को एक्सोटिका फ़्रेस्को क्लब हाउस में एक विशेष स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें श्री योगेश सिंह का औपचारिक स्वागत किया गया। उन्हें हाल ही में दादरी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री तेजपाल नगर जी का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम में निवासियों, समुदाय के वरिष्ठ सदस्यों तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समारोह के दौरान वक्ताओं ने श्री योगेश सिंह के लम्बे समय से चले आ रहे जनसेवा भाव, संगठनात्मक सशक्त योगदान तथा भाजपा की मूल विचारधारा “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” को जमीनी स्तर पर लागू करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उनकी सादगी, अनुशासन और समाज से गहरे जुड़ाव की खूब प्रशंसा हुई।
स्येद अहसन अख्तर, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता एवं परमवीर चक्र वीर अब्दुल हमीद मंच के अध्यक्ष, जिन्होंने कार्यक्रम का संचालन किया, ने कहा, “श्री योगेश जी सदैव निवासियों की एक भरोसेमंद और सम्मानीय आवाज़ रहे हैं। उनकी यह नई ज़िम्मेदारी माननीय तेजपाल नगर जी के विकास कार्यों को और गति देगी तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर अधिक प्रभावी ध्यान सुनिश्चित करेगी।”
सुरोजीत दासगुप्ता, NOFAA सचिव एवं एक्सोटिका फ़्रेस्को AOA के महासचिव ने कहा, “श्री योगेश जी की नियुक्ति उनके जमीनी विकास और जनकल्याण के प्रति समर्पण का सम्मान है। हम मिलकर ऐसे प्रयासों को आगे बढ़ाने की आशा करते हैं जो नागरिक सुविधाओं और सामुदायिक कल्याण को और बेहतर बनाएंगे।”
श्रीमती कविता कुमार राजेश, अध्यक्ष, एक्सोटिका फ़्रेस्को AOA ने विश्वास व्यक्त किया कि यह नियुक्ति क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों में नई ऊर्जा एवं गति प्रदान करेगी और निवासियों तथा जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय को और मजबूत बनाएगी।
समारोह में उपस्थित प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में रवि श्रीवास्तव, महामंत्री, ग्रेटर नोएडा भाजपा; शेखर झा, शक्ति केंद्र प्रभारी, सेक्टर 137 एवं 142; और अविनाश कुमार, बूथ अध्यक्ष, भाजपा शामिल थे।







