ग्रेटर नोएडा

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय एन एस एस यूनिट 3 द्वारा घरबरा गांव में 7 दिवसीय शिविर की शुरुआत

ग्रेटर नोएडा :गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय एन एस एस यूनिट 3 द्वारा घरबरा गांव में 7 दिवसीय शिविर की शुरुआत की गयी। इस शिविर का उद्घाटन गांव के पूर्व माध्यमिक  विद्यालय घरबरा में हुआ । उद्घाटन समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदना कुमारी भी उपस्थित रहीं। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ नवीन कुमार एवं डॉ विभावरी की देखरेख एवं मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम प्रधानाचार्या जी द्वारा गांव के विभिन्न समस्याओं से अवगत हुई, जैसे की महिला और बालिका शिक्षा एवं पानी का दुर्पयोग। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. जय प्रकाश मुयाल जी ने सभी को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य बताते हुए सबका धन्यवाद किया।

उद्घाटन समारोह के पश्चात टीम ने सभी विधार्थी के साथ मिलकर योग किया और उन्हे योग के महत्व भी बताया। राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रत्येक स्वयंसेवक बड़ी लगन से कार्य करते हुए दिखाई दिया |

यह शिविर महिला सशक्तिकरण, स्वचछता एवं नशामुक्ति जैसे विषयों पर गांव के लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेगा।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी ने इस कार्य की विशेष प्रशंसा की|

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!