ग्रेटर नोएडाप्रशासन

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण:एसीईओ के बीच कल हुआ कार्य वितरण, आज हुआ बदलाव, अन्नपूर्णा गर्ग को नियोजन की संपूर्ण जिम्मेदारी

राजेश बैरागी(स्वतंत्र पत्रकार व लेखक)

एक नये अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रेरणा सिंह के आगमन के साथ पांच अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारियों व एक विशेष कार्याधिकारी के बीच मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा कल बुधवार को किए गए कार्य विभाजन के एक दिन बाद ही आज मामूली बदलाव किया गया। इस बदलाव के साथ ही अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग को नियोजन विभाग की पूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रसूति अवकाश से लौटीं आईएएस प्रेरणा सिंह को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के तौर पर नियुक्ति के साथ यहां अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारियों की संख्या फिर से पांच हो गई है। इनके अलावा इसी श्रेणी के एक विशेष कार्याधिकारी सौम्य श्रीवास्तव भी हैं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन जी रवि कुमार द्वारा बीते कल इन अधिकारियों के बीच बाकायदा कार्य विभाजन किया गया था।नये कार्य विभाजन के अनुसार प्रेरणा सिंह को नोएडा मेट्रो रेल कंपनी के ग्रेटर नोएडा चैप्टर के कार्यों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो लाने की चल रही तैयारियों में उनकी बड़ी भूमिका हो सकती है। प्राधिकरण के दो महत्वपूर्ण विभागों भूलेख और नियोजन में से नियोजन विभाग की जिम्मेदारी दो अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारियों क्रमशः श्री लक्ष्मी वी एस व सुनील कुमार तथा विशेष कार्याधिकारी सौम्य श्रीवास्तव के बीच बांटी गई थी।आज इस आदेश को बदल दिया गया।नये आदेश के अनुसार नियोजन विभाग की संपूर्ण जिम्मेदारी श्रीमती अन्नपूर्णा गर्ग को सौंप दी गई है।माना जा रहा है कि दो एसीईओ और एक विशेष कार्याधिकारी के बीच बंटी जिम्मेदारी से नियोजन विभाग असहज था। तीन अधिकारियों को रिपोर्टिंग से विभाग के समय और ऊर्जा का काफी नुकसान होता। इस अव्यवहार्य स्थिति के मद्देनजर कल किए गए कार्य विभाजन में एक दिन बाद आज परिवर्तन किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!