ग्रेटर नोएडा

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ने “युवा परिचर्चा संवाद @2047” का किया सफल आयोजन 

ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा “युवा संवाद @2047” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह संवाद युवाओं का, युवाओं के लिए, और युवाओं से जुड़ा एक महत्वपूर्ण मंच है, जो भारत के उज्ज्वल भविष्य में उनकी भूमिका को रेखांकित करता है।

इस आयोजन के विशिष्ट अतिथि डॉ. अमरनाथ मिश्रा (प्राध्यापक, फॉरेंसिक एक्सपर्ट, एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा), डॉ. निशा चौधरी (स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ, राजकीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा) और डॉ. सतीश चंद्रा (सहायक प्रोफेसर, स्कूल ऑफ लॉ, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय) थे। इन विशेषज्ञों ने “विकसित भारत के निर्माण” विषय पर अपने विचार साझा किए।

डॉ. अमरनाथ मिश्रा ने “पंच प्राण – एक युवा परिचर्चा संवाद @2047” विषय पर चर्चा करते हुए निवारक और सामाजिक फॉरेंसिक पर व्याख्यान दिया तथा छात्रों को साइबर सुरक्षा एवं साइबर अपराध से बचाव के उपाय बताए।

डॉ. निशा चौधरी ने सर्वाइकल कैंसर से जुड़े तथ्यों पर प्रकाश डालते हुए बचाव एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।

डॉ. सतीश चंद्रा ने छात्रों को संविधान में निहित उनके मूल अधिकारों के प्रति जागरूक किया और विधिक जागरूकता पर बल दिया।

कार्यक्रम के अंतर्गत “विकसित भारत – 2047” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने “विकसित भारत” और “विरासत पर गर्व” जैसे विषयों पर विचार रखे। प्रतिभागियों के उत्साह और जोश ने इस आयोजन को और अधिक प्रभावशाली बना दिया।

एनएसएस स्वयंसेवकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में एनएसएस कार्यक्रम समन्वयकों एवं अधिकारियों डॉ. जे. पी. मुयाल, डॉ. ललिता मेहरा, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. विभवारी, डॉ. अल्पा यादव एवं डॉ. अजय कंसल का विशेष योगदान रहा।

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव एवं छात्र अधिष्ठाता ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया और एनएसएस द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!