ग्रेटर नोएडा

जीआईएमएस संस्थान द्वारा पीजीडीएम विद्यार्थियों के लिए पाँच दिवसीय आउट बाउंड ट्रेनिंग का आयोजन

ग्रेटर नोएडा: शहर के नॉलेज पार्क दो स्थित प्रसिद्ध मैनेजमेंट संस्थान जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा नवप्रवेशित पीजीडीएम कोर्स के विद्यार्थियों के लिए दस जुलाई से चौदह जुलाई तक पाँच दिवसीय आउटबाउंड ट्रेनिंग प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया ।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में टीमवर्क, नेतृत्व क्षमता, समस्या समाधान और सहयोग की भावना को व्यावहारिक अनुभवों के माध्यम से विकसित करना था।

इस आउटबाउंड ट्रेनिंग में छात्रों ने विभिन्न प्रकार के मैनेजमेंट गेम्स और टीम बिल्डिंग एक्टिविटीज में भाग लिया। इन गतिविधियों को विशेष रूप से इस तरह से डिजाइन किया गया था कि वे छात्रों को निर्णय लेने की क्षमता, सामूहिक प्रयासों में तालमेल, नेतृत्व कौशल और रणनीतिक सोच जैसे महत्वपूर्ण प्रबंधकीय गुणों से सुसज्जित करें।

प्रतिदिन आयोजित गतिविधियों में ट्रस्ट फॉल, माइंड चैलेंज गेम्स, कोलैबोरेशन टास्क, लीडरशिप रोल-प्ले और इमोशनल इंटेलिजेंस आधारित खेल शामिल थे। प्रशिक्षित फील्ड एक्सपर्ट्स और फैकल्टी सदस्यों की देखरेख में छात्रों को चुनौतीपूर्ण लेकिन आनंददायक अनुभव प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था जंगल सफारी, जिसमें छात्रों ने प्रकृति के करीब जाकर वन्य जीवन और जैव विविधता का अवलोकन किया । यह अनुभव छात्रों के भीतर प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और धैर्य जैसे गुणों को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध हुआ।

जीआईएमएस संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने कहा की इस प्रकार की आउटबाउंड ट्रेनिंग से छात्रों को किताबों से बाहर निकलकर वास्तविक जीवन के प्रबंधन कौशल सीखने का अवसर मिलता है। यह अनुभव उन्हें न केवल कॉर्पोरेट चुनौतियों के लिए तैयार करता है, बल्कि व्यक्तिगत विकास में भी सहायक होता है।

इस सफल आयोजन ने जीआईएमएस संस्थान की प्रैक्टिकल लर्निंग आधारित शिक्षा प्रणाली को और अधिक प्रासंगिक और प्रभावशाली सिद्ध किया है। संस्थान भविष्य में भी इस प्रकार के एक्सपोजर और ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा जिससे विद्यार्थी न केवल अकादमिक रूप से बल्कि व्यवहारिक रूप से भी सशक्त बन सकें।

सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने बताया कि इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में संस्था की ओर से चार सौ पचास नवप्रवेशित पीजीडीएम कोर्स के विद्यार्थियों के साथ साठ शिक्षकों एवं स्टाफ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!