
प्राधिकरण द्वारा सरकार के आदेशों को दिखाया ठेंगा-मा महकार नागर प्रदेश प्रवक्ता (भाकियू भानू)
राजवाहे पर खड़े खंभों पर नहीं लगाई लाइटें
दनकौर:कांवड़ियों के लिए बेहतर और सुरक्षित यात्रा हेतु सरकार के आदेश को प्राधिकरण द्वारा लगातार नजर अंदाज किया जा रहा है ग्रामीणों व मा महकार नागर प्रदेश प्रवक्ता (भाकियू भानू),मदन सिंह, राजसिंह पिताजी, जितेन्द्र, कलवा, रिछपाल भगत,आशे भगत जागेश्वर आदि का आरोप है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा कनारसी से चचूला मार्ग पर रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं की है कांवड़ियों को रात के समय यात्रा में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है,जहां एक तरफ प्रदेश सरकार कांवड़ियों के लिए हर प्रकार से बेहतरी का प्रयास कर रही है भक्तों को मार्ग में कोई दिक्कत ना हो रास्ते साफ़ सुथरे हों तथा कहीं भी गड्ढे ना हो।पूरा ध्यान रखा गया है भक्तों की यात्रा मार्ग में बेहतर प्रकाश की व्यवस्था की जाय लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा कनारसी से चचूला मार्ग पर रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं की है कांवड़ियों को रात के समय यात्रा में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है उच्च अधिकारियों से कहा गया है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जबकि इस मार्ग से प्रसिद्ध मंदिर चचूला व खेड़ा भाईपुर के लिए हजारों श्रद्धालु गुजरते हैं
मा महकार नागर प्रदेश प्रवक्ता (भाकियू भानू),मदन सिंह, राजसिंह पिताजी, जितेन्द्र, कलवा, रिछपाल भगत,आशे भगत जागेश्वर आदि ने प्राधिकरण के अधिकारियों से तुरंत इसका समाधान करने की मांग करते हुए कहा कि यदि शिव भक्तों के साथ कोई घटना घटती है तो प्राधिकरण जिम्मेदार होगा,