किसान एकता संघ की विशाल पंचायत स्थगित पुलिस प्रशासन ने कराई मध्यस्थता

नोएडा: आज किसान एकता संघ ने लिबर्टी जनरल इंश्योरेंस कंपनी पर पंचायत रखी। किसान एकता संघ के ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष सहदेव चोटीवाला की गाड़ी का इंश्योरेंस लिबर्टी जनरल इंश्योरेंस कंपनी से कराया था जो की 1 महीने से कंपनी इंश्योरेंस का पैसा देने में आनाकानी कर रही थी। किसान एकता संघ ने कंपनी पर पंचायत रखी जिससे इंश्योरेंस अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। इंश्योरेंस मैनेजर ने किसान एकता संघ का एक प्रतिनिधि मंडल लिबर्टी जनरल इंश्योरेंस कंपनी बुलाकर सेक्टर 18 चौकी पर पुलिस प्रशासन के द्वारा मध्यस्थता करा दी गई और इंश्योरेंस का पैसा लिबर्टी जनरल इंश्योरेंस कंपनी देने को मान गई।
इस मौके पर श्रीकृष्ण बैंसला,पं प्रमोद शर्मा, मेहरबान अली,पं दुर्गेश शर्मा, शौकत अली चेची, जगदीश शर्मा,पप्पे नागर, बिक्रम नागर, सतीश कनारसी,अरुण खटाना, जेपी नागर, मनीष नागर,सहदेव चोटीवाला, अकरम खान, विपिन नागर, राजेश ,सोनू योगी, सुभाष भाटी, हासिम सैफी आदि लोग उपस्थित रहे।