बुलन्दशहर

शाखा प्रबंधक को दी विदाई

छतारी : शुक्रवार को चौढेरा स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय प्रांगण में शाखा प्रबंधक की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित विदाई समारोह में ग्राम प्रधान सहित क्षेत्रीय लोगों ने शाखा प्रबंधक को विदाई दी है।

छतारी के गांव चौंढेरा में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा स्थित है। बीते दिनों पदोन्नति के बाद शाखा प्रबंधक पंकज कुमार का स्थान्तरण हो गया है। शुक्रवार को गांव चौंढेरा के ग्राम पंचायत सचिवालय में बैंक शाखा प्रबंधक के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यहां पर ग्राम प्रधान पहलाद सिंह, परवेंद्र देशवाल,राकेश कुमार, विचित्र कुमार ने संयुक्त रूप से माला पहनाकर शाखा प्रबंधक पंकज कुमार का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बैंक शाखा प्रबंधक के कार्य शैली पर प्रकाश डाला है। शाखा के कर्मचारियों ने भावुक होकर प्रबंधक को विदाई दी है। सभी ने शाखा प्रबंधक को माला पहना कर विदाई दी। विदाई समारोह के दौरान कस्बा के व्यापारी सहित सम्मानित लोग भी मौजूद रहे। इस मौके पर शाखा के उप शाखा प्रबंधक मुनीश कुमार, अन्निया, ज्ञानेंद्र सिंह, हर्ष, हरी प्रसाद शर्मा, प्रताप सिंह, महावीर सिंह, श्री ओम शर्मा, कपिल चौधरी, कमल सिंह, भूपेंद्र सिंह, उमवीर सिंह, सुनील कुमार उर्फ सोनू सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!