दिल्ली एनसीआर

भारत विकास परिषद ने 7 दिवसीय योग कार्यक्रम का अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया समापन

गाजियाबाद:राजनगर एक्सटेंशन परिषद परिवार व भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी के संयुक्त तत्वाधान में पिछले 06 दिनों से लगातार योगाभ्यास कर रहे विद्यार्थियों एवं अध्यापकगणों के साथ सेवाभारती स्कूल नन्दग्राम में वृहद्ध आयोजन किया जिसके अन्तर्गत सबसे पहले आचार्यों के मार्गदर्शन में हवन, तत्पश्चात योगाचार्य बुलबुल भारती एवं प्रमोद भारती के संयोजन में अन्तर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास किया गया।

सभी विद्यार्थियों एवं स्टॉफ को योगा टी-शर्ट भेंट की गई। कार्यक्रम उपरान्त परिषद परिवार के सदस्यों ने योगाचार्य बुलबुल भारती व प्रमोद भारती का जोरदार अभिनंदन पटका, सम्मान प्रतीक चिन्ह व टैªक सूट भेंट कर किया। इस अवसर पर 07 दिवसीय शिविर को सफल बनाने के लिए प्रधानाध्यापिका सीमा भसीन का भी अभिनंदन किया गया।

सेवा भारती के पदाधिकारियों अखिल गर्ग, राजीव गर्ग, अरूण गुप्ता, अरूण जी आदि का भी आभार प्रकट करते हुए अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने उनको सम्मानित किया। सभी सदस्यों को भारत विकास परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष प्रकाशित पंचांग की पुस्तकें भी भेंट की गईं। दर्शन अग्रवाल, संगीता माहेश्वरी, राकेश गुप्ता, एम सी गौड आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। अन्त में सभी ने प्रसाद के रूप में उबले हुए चने व चाय का सेवन कर धन्यवाद अर्पित किया।

रिपोर्टर राहुल कंसल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!